सोशल मीडिया पर एक प्रफेसर की भावुक कहानी और तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीरमें क्लास को पढ़ा रहे प्रफेसर ने एक छोटे बच्चे को अपनी गोद में थामा हुआ है. दावाकिया जा रहा है कि बच्चे को जन्म देते वक्त प्रफेसर की पत्नी की मौत हो गई थी.इसलिए अब सारी ज़िम्मेदारियां बच्चे के पिता यानी ये प्रफेसर खुद निभा रहाहैं. हमने वायरल दावे की पड़ताल की. नतीजा क्या निकला.आप इस वीडियो में देखिए.