बॉलीवुड में एक अभिनेता हैं टीकू तलसानिया, जिन्होंने अब तक 200 से ज्यादा फ़िल्मोंमें काम किया है. कुछ लोग इन्हें इनके नाम से जानते होंगे और जो नाम से नहीं जानतेहैं वे टीकू के काम से उन्हें जरूर पहचानते होंगे. मसलन चाहे फिल्म ‘दिल है किमानता नहीं’ में एक अखबार के एटिडर का किरदार हो या देवदास में केयरटेकर धरमदास कारोल. अब इन्हीं टीकू को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल दावे में टीकू की एक तस्वीर है जिसमें टीकू के सिर पर टोपी है और दाढ़ी बढ़ीहुई है.टीकू तलसानिया से जुड़े वायरल दावे का सच जानने के लिए ‘दी लल्लनटॉप’ ने पड़ताल की.हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. देखें वीडियो.