सोशल मीडिया पर शाहरुख़ ख़ान को टीपू सुल्तान के रोल में दिखाने वाला एक पोस्टरवायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस फ़िल्म का नाम ‘शेर-ए-मैसूर – टीपूसुल्तान – इंडियाज फ़र्स्ट फ़्रीडम फ़ाइटर’ रखा गया है. साथ ही, वायरल पोस्ट में इसफ़िल्म का बहिष्कार करने के लिए कहा जा रहा है. ‘दी लल्लनटॉप’ ने इस दावे कीविस्तार से पड़ताल की. नतीजा क्या निकला, इस वीडियो में देखिए.