सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड वाइट वीडियो वायरल हो रही है (आर्काइव लिंक). फुटेज के साथ वायरल दावे में कहा जा रहा है कि ये वीडियो फुटेज वीर सावरकर (विनायक दामोदर सावरकर) की है जब उन्हें अंडमान की जेल में कैद किया गया था और इसे ब्रिटिश पत्रकार ने फिल्माया था. ऐसा दावा सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वालों का है. लेकिन असलियत क्या है, देखिए वीडियो में.