सोशल मीडिया पर एक अख़बार की कटिंग वायरल है. अखबार की वायरल कटिंग में छपी ख़बर केमुताबिक इंजीनियर बनने के लिए वेद व पुराण पढ़ने होंगे. ये अखबारी कतरन बहुत तेजी सेसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लिहाजा हमने इसका पड़ताल किया. वीडियो में देखिए,इसका नतीजा क्या निकला.