2 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष अवसर पर राजस्थान के करौली जिले में निकाली गई बाइक रैलीके दौरान हिंसा की खबरें सामने आईं. इस हिंसा में असामाजिक तत्वों ने बड़ी संख्यामें दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर करौलीहिंसा के नाम पर कई वीडियो और तस्वीरें घूम रही हैं. इन्हीं में से एक वीडियो मेंभगवा रंग के झंडे लिए एक भीड़ रैली निकाल रही हैं, तभी उनके सामने आकर कुछ लोग रैलीका रास्ता रोकते हुए नज़र आते हैं. ‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथकिया जा रहा दावा भ्रामक निकला . दरअसल वायरल वीडियो साल 2016 में पंजाब के फगवाड़ामें हुई एक रैली का है, जहां शिव सेना के कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समाज के लोगों केबीच झड़प हो गई थी. देखें वीडियो.