30 मई को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था. इसपरीक्षा में श्रुति शर्मा ने पहली रैंक प्राप्त की और टॉप-3 में लड़कियों ने बाजीमारी. हर साल यूपीएससी के नतीजों के बाद हमें सफल हुए अभ्यर्थियों की अलग-अलगकहानियां सुनने को मिलती हैं. इन कहानियों को सुनकर पता चलता है कि छात्रों ने कैसेविषम परिस्थितयों में भी हार न मानते हुए यूपीएससी के फाइनल लिस्ट में अपना नामबनाया. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसी ही कहानी वायरल हो रही है. कहानी के साथ एक तस्वीरभी है, जिसमें एक व्यक्ति व्हीलचेयर पर बैठे हुए दिखाई दे रहा है. वायरल कहानी कीसच्चाई क्या है और व्हीलचेयर पर दिख रहा व्यक्ति कौन है? इन सब सवालों का जवाबजानने के लिए 'दी लल्लनटॉप' ने पड़ताल की. देखें वीडियो.