सोशल मीडिया पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशीको प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जोड़ा जा रहा है. एक पोस्टवायरल हो रहा है जिसके मुताबिक, मुरली मनोहर जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीआलोचना और राहुल गांधी की तारीफ की है. पोस्ट के मुताबिक जोशी ने कहा है, "अगर मोदीइसी तरह घमंड में रहे तो 2024 में मोदी बुरी तरह हारेंगे और देश की जनता राहुल कीसादगी को जिताएगी." अब इस दावे की हमने पड़ताल की. नतीजा क्या निकला, जानने के लिएदेखिए ये वीडियो.