सोशल मीडिया पर दावा किया किया जा है कि पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से सांसद अर्जुनसिंह के घर से 300 बम मिले हैं. हम दावे की भाषा में बिना कोई बदलाव किए ज्यों कात्यों लिख है.बंगाल मे बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर से मिले 300 बम। पाकिस्तान से ज्यादाआतंकवादी बीजेपी पार्टी में।फेसबुक पर एक पेज है ‘आई सपोर्ट प्रसून वाजपेयी’. अर्जुन सिंह से जुड़ा ये दावाकिया गया.