सोशल मीडिया पर दुग्ध उत्पादक समिति अमूल से जुड़ा एक दावा जमकर वायरल हो रहा है.पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अमूल दूध के मालिक आनंद सेठ ने गौमांस खाने वाले1 लाख 38 हज़ार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. दावे को सच मानते हुए कुछयूज़र्स आनंद सेठ का धन्यवाद कर रहे हैं. ट्विटर और फेसबुक पर इस पोस्ट को हजारोंयूजर्स शेयर कर चुके हैं. हमने इस वायरल दावे की पड़ताल की. नतीजा क्या निकला,जानने के लिए देखिए वीडियो.