The Lallantop
Advertisement

क्या विराट कोहली ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के समर्थन वाली टीशर्ट पहनी?

दावा है कि कोहली भी भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में उतर आए हैं.

Advertisement
virat kohli bharat jodo yatra tshirt fact check
दावा है कि विराट कोहली भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में उतर गए हैं.
pic
प्रशांत सिंह
16 नवंबर 2022 (Updated: 4 सितंबर 2023, 12:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के लगभग 70 दिन पूरे हो गए हैं. इस दौरान यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे वायरल किए गए हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी टीशर्ट पर कथित तौर पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लिखा हुआ है.

क्या हो रहा है दावा?

वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स विराट कोहली को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समर्थक के तौर पर पेश कर रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हैशटैग के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “पहले फिल्म निर्माता अभिनेत्री #पूजा_भट्ट का  समर्थन मिला और अब क्रिकेट सम्राट 
#विराट_कोहली का”  

(आर्काइव लिंक)

इसके अलावा कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी वायरल तस्वीर को शेयर किया है.

पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. विराट कोहली की एडिटेड फोटो वायरल है. हमने सच्चाई जानने के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. अगर विराट कोहली ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर कोई पोस्ट किया होता या समर्थन जताया होता तो जरूर यह मीडिया में खबर बनती. लेकिन हमें ऐसी कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. हमने वायरल हो रही फोटो को रिवर्स सर्च किया. हमें फैशन और लाइफस्टाइल की खबरों से जुड़ी वेबसाइट ‘Grazia’ पर 2018 में पब्लिश हुई एक रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल हो रही विराट कोहली की फोटो से मिलती-जुलती एक फोटो है. फर्क सिर्फ इतना है कि विराट कोहली की इस तस्वीर में उनके टीशर्ट पर कुछ भी नहीं लिखा है.  

दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखने पर स्पष्ट है कि विराट कोहली की सफेद टीशर्ट पर भारत जोड़ो यात्रा एडिट करके भ्रामक पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं.

कुछ कीवर्ड सर्च करने पर मालूम पड़ा कि विराट कोहली की असल तस्वीर को फोटोग्राफर रोहन कुलश्रेष्ठ ने खींची थी. हमें विराट की असल तस्वीर रोहन के इंस्टाग्राम पोस्ट में भी मिली, जिसे उन्होंने साल 2016 में अपलोड किया था. इसके बाद कई मीडिया रिपोर्टस में भी समय-समय पर विराट कोहली की सफेद टीशर्ट वाली इस फोटो का इस्तेमाल किया गया है, जिसे आप यहां और यहां पर देख सकते हैं.


नतीजा

कुलमिलाकर, हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ. विराट कोहली की 7 साल पुरानी फोटो को एडिट करके फर्जी दावा शेयर किया गया है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
 

वीडियो: पड़ताल: लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के आरोप में हिन्दुओं की गिरफ्तारी का सच

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement