The Lallantop
Advertisement

शिवसेना-NCP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट वाले वीडियो की पूरी कहानी

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मारपीट का वीडियो वायरल है.

Advertisement
shivsena-ncp-fight
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.
28 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 14:08 IST)
Updated: 29 जून 2022 14:08 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा

शिवसेना और NCP के बीच हाथापाई. इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में दो लोगों के बीच जमकर बहस होती है और फिर ये बहस धीरे-धीरे मारपीट में बदल जाती है. मारपीट के बीच कुछ लोग बीच-बचाव भी करते हैं लेकिन तब तक भीड़ बेकाबू हो चुकी थी. वीडियो के ऊपर अंग्रेजी में टेक्स्ट लिखा है, 


Shivsena NCP Fight Navi Mumbai

ट्विटर यूज़र पूजा तिवारी ने वायरल वीडियो ट्वीट कर कैप्शन दिया, (आर्काइव)

शिवसेना और NCP के बीच हाथापाई व मारपीट. खैर, यह तो होना ही था!!
#MahaVikasAgadhi #Maharashtra #UddhavThackeray

पूजा तिवारी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.


फेसबुक यूज़र्स भी वायरल वीडियो को शिवसेना-NCP के बीच मारपीट का बताकर शेयर कर रहे हैं.

फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' ने वायरल वीडियो का सच जानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला.

सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले हमने पूरे वीडियो को गौर से देखा. इस दौरान वीडियो में हमें कुछ टेक्स्ट दिखाई दिए, जैसे - Airoli और News & Entertainment. इन शब्दों को की-वर्ड्स की तरह यूज़ करने पर हमें वायरल वीडियो News And Entertainment Web यूट्यूब चैनल पर मिला. 1 मार्च 2019 को अपलोड हुए इस वीडियो का कैप्शन है,

ऐरोली नवी मुंबई में शिवसेना और एनसीपी की लड़ाई


यूट्यूब पर थोड़ा और अधिक सर्च करने पर हमें घटना से जुड़ी कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. यूट्यूब चैनल EW Network ने घटना के बारे में 1 मार्च 2019 की वीडियो रिपोर्ट में बताया,

'ऐरोली में नवी मुंबई महानगरपालिका के मंगल कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में NCP-शिवसेना के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इसके बाद NCP विधायक संदीप नाइक और महापौर जयवंत सुतार के साथ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने धक्कामुक्की की.'

3 साल पहले दैनिक भास्कर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपनी वेबसाइट पर रिपोर्ट पब्लिश की थी. रिपोर्ट के मुताबिक,

'कुछ दिन पहले ऐरोली महानगर पालिका की नई इमारत बनकर तैयार हुई है. आज इस सभागृह का उद्घाटन होना था. इसके निर्माण के श्रेय लेने की होड़ में कार्यक्रम स्थल पर शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मामला इस कदर बढ़ा कि नारेबाजी गालीगलौज में बदल गई और कुछ ही देर में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई. नाराज शिवसैनिकों ने अपना गुस्सा निकालते हुए एनसीपी विधायक संदीप नाइक की रेंज रोवर कार को तोड़ डाला. हालांकि, वारदात के समय विधायक कार में मौजूद नहीं थे.'

द हिन्दू में छपी 2 मार्च 2019 की रिपोर्ट की माने तो, 


'शिवसेना के पार्षद एमके माधवी द्वारा एनसीपी के मेयर जयवंत सुतार को कथित तौर पर धमकी देने के बाद तनाव बढ़ गया और दोनों दलों क कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई. वहीं शिवसेना का आरोप है कि एनसीपी ने उनके कार्यकर्ताओं पर पूर्व-नियोजित हमला किया है.'


शिवसेना-NCP का गठबंधन

साल 2019 में अक्टूबर के महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए थे. इन चुनावों में पहले से घोषित बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला लेकिन मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर दोनों दल अलग हो गए. इसके बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला लिया और 28 नवंबर 2019 को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

नतीजा

साफ है कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी गठबंधन से पहले का है. घटना का वीडियो सही है लेकिन वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. मारपीट की घटना मार्च 2019 में हुई थी जबकि शिवसेना-एनसीपी गठबंधन नवंबर 2019 में बना था.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

 

 

thumbnail

Advertisement

Advertisement