भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर वायरल वीडियो का सच ये है!
वीडियो भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर वायरल.

राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर भारत जोड़ो यात्रा का बताकर एक वीडियो जमकर वायरल है. वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूज़र्स भारत जोड़ो यात्रा में लोगों की भीड़ दिखाकर जनसमर्थन का दावा कर रहे हैं.
फेसबुक यूज़र विवेकानन्द ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा,

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो का भारत जोड़ो यात्रा से कोई लेना-देना नहीं है.
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने वीडियो को की-फ्रेम्स में तोड़ा. इसके बाद एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजने पर वीडियो ‘पब्लिक टीवी’ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. 15 अगस्त 2022 को अपलोड हुए वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो कर्नाटक कांग्रेस के ‘फ्रीडम मार्च’ का है. इस मार्च में कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने भी हिस्सा लिया था.
इसके अलावा कुछ और फेसबुक यूज़र्स ने वायरल वीडियो को कर्नाटक कांग्रेस के फ्रीडम मार्च का बताकर शेयर किया है.
नतीजा‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ. वायरल वीडियो का महीने भर पुराना है और इसका भारत जोड़ो यात्रा से कोई संबंध नहीं है.
वीडियो: मक्का बेचने आए किसान ने कहा, 'किसान का एक किलो भी मक्का सरकार नहीं खरीदती, सब व्यापारी खरीदते हैं'