The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Fact Check: story of Tiku Talsania's conversion from hindu to Islam is false

क्या चर्चित अभिनेता टीकू तलसानिया ने इस्लाम कबूल कर लिया?

वायरल तस्वीर के आधार पर दावा है कि टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म अपना लिया है.

Advertisement
Img The Lallantop
सोशल पर वायरल दावे का स्क्रीनशॉट.
pic
अंशुल सिंह
17 फ़रवरी 2022 (Updated: 17 फ़रवरी 2022, 12:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा बॉलीवुड में एक अभिनेता हैं टीकू तलसानिया, जिन्होंने अब तक 200 से ज्यादा फ़िल्मों में काम किया है. कुछ लोग इन्हें इनके नाम से जानते होंगे और जो नाम से नहीं जानते हैं वे टीकू के काम से उन्हें जरूर पहचानते होंगे. मसलन चाहे फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' में एक अखबार के एटिडर का किरदार हो या देवदास में केयरटेकर धरमदास का रोल. अब इन्हीं टीकू को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल दावे में टीकू की एक तस्वीर है जिसमें टीकू के सिर पर टोपी है और दाढ़ी बढ़ी हुई है. वायरल तस्वीर के आधार पर दावा है कि
'टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म अपना लिया है.'
ट्विटर यूज़र Aiza ने वायरल तस्वीर को ट्वीट
कर लिखा, (आर्काइव
)
'ऐसी खबरें हैं कि प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता टीकू तलसानिया ने इस्लाम स्वीकार कर लिया है.'

भारत से इतर पाकिस्तान में भी टीकू को लेकर ये दावा तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान की एक फेसबुक यूज़र
ने वायरल तस्वीर को शेयर कर उर्दू में कैप्शन दिया, जिसका हिंदी अनुवाद है- 'भारत के मशहूर कॉमेडियन टैको तलसानिया इस्लाम में दाखिल होंगे. अल्लाह उन्हें दृढ़ रखे. आमीन.'
Claim
पाकिस्तान में वायरल फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
पड़ताल टीकू तलसानिया से जुड़े वायरल दावे का सच जानने के लिए 'दी लल्लनटॉप' ने पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला.
सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजा. सर्च से हमें वेरिफाइड यूट्यूब चैनल KhushRang पर टीकू का एक वीडियो
मिला. इस वीडियो में टीकू को टोपी और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ देखा जा सकता है. बहुत हद तक संभव है कि वायरल फोटो इसी वीडियो का स्क्रीनशॉट हो. 6 फरवरी 2022 को अपलोड हुए इस वीडियो का टाइटल अंग्रेजी में है, जिसका हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है-
'टोपी और दाढ़ी के साथ टीकू तलसानिया अपने आगामी ड्रामा सीरियल पर बहुत खुश दिख रहे हैं'

वीडियो के मुताबिक, 'टीकू तलसानिया वायरल वीडियो में मुस्लिम के गेटअप में नज़र आ रहे हैं. ये एक सीरियल की शूटिंग के दौरान ली गई वीडियो है, जिसे कुछ लोग उनके इस्लाम अपनाने से जोड़कर शेयर कर रहे हैं. टीकू ने फिलहाल इस्लाम नहीं अपनाया है वो अभी भी हिंदू हैं.'
अब बारी थी वायरल दावे से जुड़ीं मीडिया रिपोर्ट्स को खोजने की. हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली जहां टीकू के इस्लाम अपनाने की बात कही गई हो. टीकू फ़िल्मी दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं अगर वे इस्लाम अपनाते तो मीडिया में इससे जुड़ीं खबरें जरूर छपतीं. साथ ही टीकू तलसानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स
पर भी इससे जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है.
न्यूज़ वेबसाइट आज तक
ने इस बारे में टीकू तलसानिया से संपर्क किया. टीकू ने बताया,
'ये तस्वीरें उनके एक बीबीसी शो की शूटिंग के दौरान ली गई थीं जिसमें वो एक बहरूपिये का किरदार निभा रहे हैं. शो के एक एपिसोड में वो मुस्लिम लुक में नजर आएंगे. ये शो यूट्यूब पर आएगा.'
नतीजा हमारी पड़ताल में ऐक्टर टीकू तलसानिया के इस्लाम में धर्म परिवर्तन करने वाला दावा गलत साबित हुआ. मुस्लिम लुक में वायरल तस्वीर उनके एक शो की शूटिंग के दौरान ली गई थी. टीकू के मुताबिक, बीबीसी पर आने वाले इस शो में वह एक बहरूपिये की भूमिका निभा रहे हैं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

Advertisement