The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Pune Porsche car accident accused did not make a rap video

पुणे कार हादसे के आरोपी ने बेल मिलने के बाद बनाया रैप सॉन्ग?

पुणे पोर्शे कार हादसे के बाद एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक लड़का रैप सॉंग गाते नज़र आ रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कई लोगों ने कहा कि रैप गा रहा लड़का कार हादसे का आरोपी है.

Advertisement
Pune Porsche car accident accused did not make a rap video
सोशल मीडिया पर पुणे हादसे से जुड़ा एक रैप सॉन्ग वायरल है. (तस्वीर- सोशल मीडिया)
pic
शुभम सिंह
24 मई 2024 (Published: 06:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुणे पोर्शे कार हादसे (Pune Car Accident) के 17 साल के आरोपी को जुवेनाइल सेंटर भेजे जाने के बाद एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक लड़का रैप सॉन्ग गाता नजर आ रहा है. गाने के बोल हैं,

“कुछ सुनोगे, करके बैठा मैं नशे इन माय पोर्शे, सामने आया कपल मेरे अब वो है नीचे. साउंड सो क्लीशे, सॉरी गाड़ी चढ़ गई आप पे, 17 की उम्र पैसा खूब मेरे बाप पे, एक दिन में मिल गई मुझे बेल, फिर से दिखाऊंगा सड़क पे खेल.”

इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा कि यह वीडियो 17 साल के आरोपी नाबालिग का है, जिसकी तेज़ रफ्तार कार ने 19 मई की रात दो लोगों की जान ले ली थी. पहले मराठी के कई मीडिया संस्थानों ने वीडियो को पुणे कार हादसे के आरोपी से जोड़कर शेयर किया. फिर कई और लोगों ने भी इसे शेयर किया.

पुणे कार हादसे के आरोपी को लेकर वायरल दावा.



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने वीडियो को शेयर कर रैप करने वाले को पुणे हादसे का आरोपी ही बताया है. मसलन, गौरव यादव नाम के एक यूजर ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा,

“पुणे में पोर्शे कार से दो लोगों को मारने वाले इस लड़के ने बेल मिलने के बाद ये रैप सॉन्ग गा रहा है .ये रैप सॉन्ग नहीं न्यायपालिका का मजाक बना रहा है !”

सोशल मीडिया पर पुणे हादसे को लेकर किया गया दावा.


 

पड़ताल

हमें एक्स पर कई यूजर्स के पोस्ट मिले, जिन्होंने वायरल दावे को गलत बताया. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो में नज़र आ रहा लड़का दिल्ली का एक रैपर है, जिसकी इंस्टाग्राम आईडी ‘cringistaan’ है. इस इंस्टाग्राम हैंडल को खंगालने पर हमें वायरल वीडियो तो नहीं मिला, लेकिन अन्य पोस्ट में मौजूद लड़के की तस्वीर और वायरल वीडियो में नज़र आ रहे लड़के की तस्वीर काफी मिलती-जुलती नज़र आई. 

Cringistaan की इंस्टाग्राम आईडी का स्क्रीनशॉट


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में नज़र आ रहे लड़के का नाम आर्यन है और उसकी उम्र 22 साल है. वो दिल्ली में रहता है और फ्रीलांस वीडियो एडिटर है. साथ में रैप सॉन्ग भी बनाता है. आर्यन ने इंडिया टुडे को बताया कि वायरल हो रहे वीडियो को उसने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में 23 मई को अपलोड किया था. आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर स्टोरी 24 घंटे बाद अपने आप हट जाती है. आर्यन ने कहा, 

“चूंकि यह घटना ट्रेंड में थी तो मैंने इसको लेकर एक रैप लिखने का सोचा. लोग इसे जिस तरह से चाहें ले सकते हैं, मैंने बस अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके एक सटायर और फनी वीडियो बनाने की कोशिश की है.”

मामला तूल पकड़ने के बाद पुणे हादसे के नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल ने भी सफाई दी. ‘साकाल मीडिया’ के इंस्टाग्राम हैंडल पर 23 मई की शाम एक वीडियो अपलोड किया गया. इसमें शिवानी अग्रवाल ने साफ किया कि वायरल हो रहा वीडियो उनके बेटे का नहीं है.  

नाबालिग आरोपी की मां ने साफ किया. 
नतीजा

कुल मिलाकर, रैप वीडियो में नज़र आ रहा लड़का पुणे कार हादसे का 17 साल का आरोपी नहीं है. वायरल वीडियो दिल्ली में रहने वाले आर्यन का है. 
 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या Pune Porsche Accident वाले लड़के को बालिग मानकर केस चलेगा?

Advertisement