The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Muslim man not putting tricolor flag at his shop viral video truth

तिरंगा लगाने से मना करने वाले मुस्लिम शख्स के 'असली' वीडियो ने सबकी खबर ले ली!

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग एक नारियल वाले की दुकान पर तिरंगा लगाने की कोशिश करते हैं, जिस पर टोपी लगाए दुकानदार उन्हें झंडा लगाने से मना करता नज़र आ रहा है. वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा कि एक मुस्लिम व्यक्ति को अपनी दुकान पर तिरंगा लगाने से दिक्कत हो गई.

Advertisement
Muslim man not putting tricolor flag at his shop viral video truth
एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा अपनी दुकान के अंदर तिरंगा नहीं लगाए जाने का सच क्या है? (तस्वीर:सोशल मीडिया)
pic
शुभम सिंह
20 अगस्त 2024 (Updated: 20 अगस्त 2024, 10:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस बीतने के बाद तिरंगा फहराए जाने से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि एक चिड़िया ने तिरंगा फहराने में मदद की थी. लेकिन यह दावा हमारी पड़ताल में भ्रामक निकला. अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग एक नारियल वाले की दुकान पर तिरंगा लगाने की कोशिश करते हैं, जिसपर टोपी लगाए दुकानदार उन्हें झंडा लगाने से मना करता नज़र आ रहा है. दोनों पक्षों में जमकर बहसबाजी होती है. वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा कि एक मुस्लिम व्यक्ति को अपनी दुकान पर तिरंगा लगाने से दिक्कत हो गई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अजय चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा, “भगवा तो दूर की बात अब इन्हें तिरंगा भी नहीं चाहिए ?”

इसके अलावा वायरल वीडियो को विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची समेत कई अन्य यूजर ने भी शेयर किए हैं. जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं. 


पड़ताल

क्या वीडियो में नज़र आ रहे शख्स ने लोगों को अपनी दुकान पर तिरंगा लगाने से मना कर दिया?  वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर ‘MOJ’ ऐप का लोगो और @officialamarkataria नाम की यूजर आईडी नज़र आई. यहां पर वायरल वीडियो का एक हिस्सा मिला.

MOJ ऐप पर अमर कटारिया के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
MOJ ऐप पर अमर कटारिया के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें ‘Ritik Kataria’ नाम के चैनल पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. इसे 14 अगस्त, 2023 को यानी एक साल पहले अपलोड किया गया था. 4 मिनट 13 सेकंड का पूरा वीडियो देखने के बाद मामला साफ हो जाता है. इसमें नारियल बेचने वाले के पास कुछ लोग तिरंगा लगाने आते हैं. वे उन्हें ऐसा करने से मना कर देता है. दुकानदार और वहां आए लोगों के बीच बहस होती है. इसके बाद वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति की एंट्री होती है. वो दुकानदार से तिरंगा अंदर नहीं लगाने की वजह पूछता है. जिसपर वो कहता है कि इससे तिरंगे का अपमान होगा. और फिर वो दिखाता है कि उसने तिरंगे को अपने दुकान के ऊपर लगाया हुआ है. जिसके बाद मामला शांत हो जाता है. लोग दुकानदार से गले लगते हैं.

Ritik Kataria के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए असल वीडिय का स्क्रीनशॉट
Ritik Kataria के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए असल वीडिय का स्क्रीनशॉट

वीडियो में नज़र आ रहे लोगों को चैनल पर अपलोड किए गए कई अन्य वीडियो में भी देखा जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए हमने चैनल के एडमिन रितिक कटारिया को संपर्क किया. उन्होंने बताया कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. उन्होंने कहा,

“तिरंगे लगाने को लेकर जो वीडियो अभी वायरल हो रहा, उसे हमने एक साल पहले अपलोड किया था. लोगों ने इसे आधे अधूरे ढंग से भ्रामक दावे के साथ शेयर कर दिया है. हम जागरूकता और मोटिवेट करने के उद्देश्य से कई वीडियो बनाते हैं. वीडियो में जो पुलिसवाला नज़र आ रहा वो मेरे पिता अमर कटारिया हैं.”

नतीजा

कुल मिलाकर, एक मुस्लिम दुकानदार द्वारा अपनी दुकान पर तिरंगा नहीं लगाए जाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है. असल में ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया था. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

Advertisement