The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Fact Check: West Bengal BJP chief Dilip Ghosh falsely claims, 'farmers of West Dinajpur, Bengal has created BJP and Modi design with paddy nursery

पड़ताल: प. बंगाल BJP के अध्यक्ष का दावा, 'धान से मोदी लिख रहे हैं बंगाल के किसान'

दिलीप घोष ने लिखा, 'तस्वीर दक्षिण दिनाजपुर के पंतोर गांव की है.'

Advertisement
Img The Lallantop
दिलीप घोष ने दावा किया की ये तस्वीर बंगाल की है.
pic
ओम
8 अक्तूबर 2020 (Updated: 9 अक्तूबर 2020, 07:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दावा

देश में कृषि बिल पर मचे हंगामे के बीच ट्विटर पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने खेत की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में किसानों ने रोपाई के दौरान खेत में धान की पौध से बीजेपी और मोदी लिखा है.
तस्वीर के साथ दिलीप घोष
 ने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद हम आपको बता रहे हैं-
दक्षिण दिनाजपुर के कुमारगंज विधानसभा क्षेत्र के पंतोर गांव की तस्वीर.बंगाल के किसान प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए.
(आर्काइव लिंक
)
ट्विटर यूज़र राकेश सिंह
ने भी यही दावा ट्वीट करते हुए इसे हाल ही में पास हुए कृषि बिल से जोड़ा है. (आर्काइव लिंक
)

पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. दिलीप घोष जिस तस्वीर को बंगाल का बता रहे हैं, वो तस्वीर बिहार के कैमूर जिले की है.
रिवर्स इमेज़ सर्च के जरिये हमें आउटलुक मैगज़ीन
पर PTI के हवाले से ये तस्वीर मिली. तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है-
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के कैमूर जिले में किसानों ने धान के पौधों से लिखा BJP और मोदी.
आउटलुक में छपी तस्वीर
आउटलुक में छपी तस्वीर

(आर्काइव लिंक
)
कीवर्ड्स के जरिये सर्च करने पर हमें आजतक
की 25 सितंबर 2020 की एक रिपोर्ट में भी यही तस्वीर मिली.तस्वीर के साथ कैप्शन है-
कैमूर में खेती है अर्थव्यवस्था का आधार (फोटो- PTI).
रिपोर्ट में कैमूर जिले के इतिहास के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक समीकरण की चर्चा भी की गई है.
PTI के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, ये तस्वीर 12 जुलाई 2020 को खींची गई थी.
आजतक की रिपोर्ट
आजतक की रिपोर्ट

(आर्काइव लिंक
)
नतीजा
कुल मिलाकर हमारी पड़ताल में नतीजा निकला कि पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने किसानों की जिस तस्वीर को बंगाल का बताकर शेयर किया है, वो असल में बिहार के कैमूर की है. ये तस्वीर न्यूज़ एजेंसी PTI की है.
पड़ताल अब वॉट्सऐप पर. वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

Advertisement