पड़ताल: क्या इस वीडियो में शहीद कैप्टन अंकित गुप्ता हेलीकॉप्टर से छलांग लगा रहे हैं?
सोशल मीडिया पर वायरल है अंकित गुप्ता के साथ हुए हादसे का वीडियो.
Advertisement

दावा- वायरल वीडियो कैप्टन अंकित गुप्ता के साथ हुए हादसे का है.
फेसबुक यूज़र अविनाश परिड़वाल
ने वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए यही दावा किया है.
(आर्काइव लिंक
)
ट्विटर यूज़र Dr. Aman Saifi
ने वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है-
" रेस्ट इन पीस. कैप्टन अंकित गुप्ता सत सत नमन"
(आर्काइव लिंकRest In Peace Captain Ankit Gupta Sat sat Naman 🙏🙏#RestInPeace
— Dr.Aman Saifi (@DrAman786) January 15, 2021
#CaptainAnkitGupta
pic.twitter.com/b4jYHzytQK
)
इसी तरह के बाकी दावे आप यहां
और यहां
भी देख सकते हैं. (आर्काइव लिंक
) (आर्काइव लिंक
) पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. कैप्टन अंकित गुप्ता 7 जनवरी 2021 को जोधपुर के पास प्रैक्टिस के दौरान हेलीकॉप्टर से छलांग लगाने के बाद लापता थे. 12 जनवरी को उनका शव मिला. लेकिन वायरल वीडियो उनके साथ हुए हादसे के कई महीने पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
वायरल वीडियो को किफ्रेम में बांटने के बाद रिवर्स सर्च करने पर हमें Travelbeta
नाम के फेसबुक पेज पर मिला. इस वीडियो को 7 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया है. वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें नीचे एक वॉटरमार्क @mysteryparto नज़र आया.
(आर्काइव लिंक
)
इस क्लू के आधार पर सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो mysteryparto
नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला. यहां भी वीडियो के बारे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली. इस वीडियो को 17 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया है. इस अकाउंट पर ऐसे कई एडवेंचरस वीडियोज़ मौजूद हैं.
(आर्काइव लिंक
)
वायरल वीडियो हमें reddit.com
नाम की वेबसाइट पर भी मिला. यहां भी वीडियो को 6 महीने पहले अपलोड किया गया है. (आर्काइव लिंक
)
NDTV
की 12 जनवरी 2021 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 6 दिन के सर्च ऑपरेशन के बाद कैप्टन अंकित गुप्ता का शव जोधपुर कल्याणा लेक में मिला. कैप्टन अंकित गुप्ता 10 पैरा (स्पेशल फोर्सेज़) यूनिट में तैनात थे. 7 अगस्त को अभ्यास के दौरान हेलीकॉप्टर से छलांग लगाने के बाद से वो लापता थे.

NDTV की रिपोर्ट
(आर्काइव लिंक
)
हमें मीडिया रिपोर्ट्स में अंकित गुप्ता के हेलीकॉप्टर के छलांग लगाने का कोई वीडियो नहीं मिला. नतीजा हमारी पड़ताल में सोशल मीडिया पर कैप्टन अंकित गुप्ता के नाम पर वायरल वीडियो भ्रामक निकला. वायरल वीडियो अंकित गुप्ता के हादसे से काफ़ी पुराना है. कैप्टन अंकित गुप्ता के हेलीकॉप्टर से छलांग लगाने का कोई वीडियो हमें नहीं मिला.