पड़ताल: जोधपुर के उम्मेद पैलेस के नाम पर वायरल हो रहे वीडियो का सच क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल है लाइटिंग का खूबसूरत वीडियो.
Advertisement

दावा- सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहे टॉवर को जोधपुर का उम्मेद पैलेस बताया जा रहा है.
"यह जोधपुर का उम्मेद पैलेस किला है इसकी लाइटिंग देखिए लगेगा जैसे गुंबद गिर रहा है ।"(आर्काइव लिंक) एक और फेसबुक यूज़र Mr.Kushwaha ने वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए यही दावा किया है. (आर्काइव लिंक) इसी तरह के बाकी दावे आप यहां और यहां भी देख सकते हैं. (आर्काइव लिंक) (आर्काइव लिंक)
पड़ताल
'दी लल्लनटॉप' ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो तुर्की के शहर इस्तांबुल के गलाटा टॉवर का है. वीडियो को फ्रेम में बांटने के बाद रिवर्स सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो Pro AVL Central नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. इस वीडियो को 30 अप्रैल 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक़, ये वीडियो इस्तांबुल के गलाटा टॉवर का है. गलाटा टॉवर पर हो रहे इस खूबसूरत लाइटिंग शो को क्रीम स्टूडियो नाम की कंपनी ने आयोजित किया था. (आर्काइव लिंक) वायरल वीडियो हमें इस्तांबुल मेट्रोपोलिटन म्युनिसिपैलिटी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी मिला. इस वीडियो को 2 मई 2018 को अपलोड किया गया है.(आर्काइव लिंक) हमने जोधपुर के 5 सितारा होटल उम्मेद भवन पैलेस की वेबसाइट पर होटल की तस्वीरों को भी देखा. वहां हमें कहीं भी इस तरह का कोई टॉवर नहीं मिला. (आर्काइव लिंक) साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि वायरल वीडियो जोधपुर का नहीं, तुर्की के इस्तांबुल शहर का है.İstanbul Gençlik Festivali’nin tanıtımı için Galata Kulesi, video mappingle renkleniyor. #ŞehrinFestivali https://t.co/zfvBYaUHDu
— İstanbul Büyükşehir Belediyesi (@istanbulbld) May 2, 2018