पड़ताल: अयोध्या के नाम पर वायरल चौराहे पर लगी गदा और तीर-धनुष की इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और है
वायरल तस्वीर गुजरात के वडोदरा की है.
Advertisement

वड़ोदरा की इस तस्वीर को अयोध्या का बताकर वायरल किया जा रहा है.
दावा
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. वायरल तस्वीर किसी चौराहे की है. तस्वीर में चौराहे के बीच एक गदा और तीर-धनुष की स्टैचू बनी हुई है. सिल्वर रंग की इस स्टैचू के नीचे एक बड़ा पत्थर भी रखा है. सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये चौराहा अयोध्या में बनाया गया है.फेसबुक यूज़र हेमंत सुखाड़िया
ने वायरल तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है-
"अयोध्या में निर्मित दिव्य चौराह -अब बोल भी दीजिए आप लोग जय श्री राम"
अयोध्या में निर्मित दिव्य चौराह -अब बोल भी दीजिए आप लोग जय श्री राम🚩
Posted by Hemant Sukhadiya
on Thursday, 10 December 2020
)
ट्विटर यूज़र रविकांत मिश्रा ने भी यही दावा किया है.
(आर्काइव लिंकअयोध्या में निर्मित दिव्य चौराह -अब बोल भी दीजिए आप लोग जय श्री राम🚩 pic.twitter.com/YzZzwYrlQF
— Ravikant Mishra (@P_kalyan_) December 10, 2020
)
इसी तरह के बाकी दावे आप यहां
और यहां
भी देख सकते हैं. (आर्काइव लिंक
) (आर्काइव लिंक
)
पड़ताल
'दी लल्लनटॉप' ने वायरल तस्वीर की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वायरल स्टैचू की तस्वीर गुजरात के वडोदरा शहर की है. ये चौराहा वडोदरा का गदा सर्कल है.रिवर्स इमेज़ सर्च के जरिये सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर एडवोकेट विवेकानंद गुप्ता
के ट्विटर अकाउंट पर मिली. इस तस्वीर के साथ उन्होंने भी कैप्शन में इसे अयोध्या का बताया है. उन्होंने ये तस्वीर 14 जून 2020 को ट्वीट की थी. इसी तस्वीर के नीचे उन्होंने माफ़ी मांगते हुए लिखा है कि उन्हें बताया गया है कि ये तस्वीर वडोदरा के गदा चौक की है.

ट्विटर यूज़र विवेकानंद गुप्ता का ट्वीट.
(आर्काइव लिंक
)
इस क्लू के आधार पर हमने सर्च किया. हमें गुजरात समाचार नाम की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर मिली. इस तस्वीर के साथ गुजराती में एक खबर छपी हुई है. हम आपको उसका हिंदी अनुवाद समझा रहे हैं. खबर है कि वडोदरा के गदा सर्कल के आसपास रहने वाले लोगों ने गदा सर्कल के पास ट्रैफिक सिग्नल और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है. लोगों ने दुर्घटना और ट्रैफिक जाम की समस्या से निज़ात पाने के लिए ये मांग की है.

गुजरात समाचार की रिपोर्ट में गदा सर्कल को वडोदरा का बताया गया है.
(आर्काइव लिंक
)
वायरल तस्वीर की पुष्टि के लिए हमने गूगल मैप का भी सहारा लिया. गूगल मैप पर गदा सर्कल सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर गूगल स्ट्रीट व्यू में दूसरे एंगल से खींची हुई मिली.

गुगल स्ट्रीट व्यू के जरिये गदा सर्कल की तस्वीर.
कीवर्ड्स के जरिये सर्च करने पर हमें अयोध्या में किसी भी चौराहे पर गदा और तीर-धनुष की स्टैचू बनी कोई तस्वीर नहीं मिली. साफ़ तौर पर कहा जा सकता है वायरल तस्वीर गुजरात के वडोदरा शहर की है.