The Lallantop
Advertisement

एयर मार्शल अर्जन सिंह की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वाली तस्वीर का सच यहां जान लें.

अर्जन सिंह पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर में नज़र आ रहे हैं. लोग दावा कर रहे हैं कि दोनों ने हालिया मुलाकात की है.

Advertisement
air marshal arjan singh pm narendra modi image fact check
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर.
pic
प्रशांत सिंह
12 नवंबर 2022 (Updated: 1 सितंबर 2023, 06:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश के पहले एयर चीफ मार्शल रहे अर्जन सिंह की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वे एक कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं और उनके बगल में खड़े पीएम मोदी झुककर उनका अभिवादन कर रहे हैं.

क्या हो रहा है दावा?

वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ 1965 की लड़ाई मे वायु सेना का नेतृत्व करने वाले अर्जन सिंह इकलौते जीवित मार्शल हैं और आज वे 97 वर्ष के हो गए हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जुन सिंह को खुद अपने हाथों से चाय परोसा.

एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “माननीय PM  NARENDRA MODI ने फिल्ड मार्शल अर्जुन सिंह जी को खुद अपने हाथों से चाय परोसा और पाँव छूकर उनका आशीर्वाद  लिया मार्शल अर्जुन सिंह जी 97 वर्ष के हो गए हैं पाकिस्तान के साथ 1965 की लड़ाई में वायु सेना का नेतृत्व करने वाले इकलौते जीवित मार्शल हैं.”

(आर्काइव लिंक)

कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल तस्वीर शेयर करके दावा किया है. 


पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. वायरल तस्वीर साल 2016 की है और अर्जन सिंह का निधन 2017 में हो गया था. वायरल फोटो पर हमें ‘Hindustan Times’ का लोगो नज़र आया. गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें यह फोटो ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की वेबसाइट पर 17 सितंबर 2017 को पब्लिश हुए एक आर्टिकल में मिली. इसमें बताया गया है कि अर्जन सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी की यह फोटो राष्ट्रपति भवन के ‘एट होम’ कार्यक्रम के दौरान ली गई थी.

हिंदुस्तान टाइम्स के आर्टिकल में छपी मोदी और अर्जन सिंह की तस्वीर.

इसके अलावा हमें यह फोटो ANI के ट्विटर हैंडल से 26 जनवरी 2016 को किए गए एक ट्वीट में भी मिली. इसमें बताया गया है कि यह तस्वीर गणतंत्र दिवस के मौके पर क्लिक की गई थी.

इस समारोह के अगले साल अर्जन सिंह का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. 16 सितंबर 2017 को एयर मार्शल अर्जन सिंह ने दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च ऐंड रेफरल में अंतिम सांल ली थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उनके निधन पर शोक जताया था.  

इससे स्पष्ट है कि अर्जन सिंह की सात साल पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.

बता दें, अर्जन सिंह का जन्म 15 अप्रैल, 1919 को पंजाब के लायलपुर (अब पाकिस्तान) में हुआ था. वे एयरफोर्स में पांच सितारा रैंक हासिल करने वाले इकलौते अफसर थे. अर्जन सिंह 19 साल की उम्र में पायलट ट्रेनिंग के लिए चुने गए थे और 44 साल की उम्र में एयरफोर्स चीफ बने थे. 1965 में  देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

नतीजा

कुलमिलाकर, हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. अर्जन सिंह का निधन 2017 में हो गया था. पीएम मोदी के साथ उनकी यह तस्वीर सात साल पुरानी है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
 

वीडियो: पड़ताल: बच्चों के नाम पर भारत माता का अपमान बताकर फैलाए झूठ का सच क्या है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement