Zareen Khan ने Salman Khan की 2010 में आई फिल्म Veer से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने Ready में सलमान के साथ Character Dheela गाना भी किया था. हालिया इंटरव्यू में ज़रीन ने सलमान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. एक पॉडकास्ट में जरीन ने कहा कि सलमान के साथ उन्हें हमेशा डर लगा रहता है. क्योंकि उनका औरा ऐसा है. मगर वो उन्हें अच्छा आदमी मानती हैं. देखिए वीडियो.