नोलन ने बैटमैन पर तीन फिल्में बनाईं. उस सीरीज़ की दूसरी फिल्म ‘द डार्क नाइट’ कोसबसे तकतवर सुपरहीरो फिल्मों में गिना जाता है. नोलन की बैटमैन ट्रिलजी ने एकबेंचमार्क सेट कर दिया. नुकसान ये हुआ कि फिल्ममेकर्स कुछ वैसा ही क्रिएट करने कीकोशिश करने लगे. DC की फिल्में डार्क होने लगीं. साल 2013 में ज़ैक स्नायडर की फिल्म‘मैन ऑफ स्टील’ आई. दुनिया को हेनरी कैविल की शक्ल में नया सुपरमैन मिला. फिल्म नेदुनियाभर में 670 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया. ये करीब 570 करोड़ होता है. DC काप्रतिद्वंदी मार्वल इस पॉइंट तक अपना यूनिवर्स शुरू कर चुका था. अब DC को उस नदीमें कूदना था. देखें वीडियो.