मैटिनी शो. हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है बॉलीवुड के किस्से. आज का किस्सा है'तेरे नाम' से जुड़ा. तेरे नाम में मुख्य भूमिकाओं में सलमान खान, भूमिका चावला,रवि किशन, सरफराज खान, गोपाल दत्त, दर्शन कुमार, सचिन खेडेकर और सविता प्रभुने थे.तेरे नाम बाला निर्देशित तमिल फिल्म सेतु की रीमेक है, जिसमें विक्रम और अबिता नेअभिनय किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर ने अनुराग कश्यप पर क्यों फेंका शीशा? अनुरागकश्यप को आखिरी पल में सतीश कौशिक ने कैसे रिप्लेस किया? क्या तेरे नाम में राधे केरोल के लिए सलमान खान ने सच में मुंडवा लिया था? लोगों को क्यों लगा कि तेरे नामसलमान खान और ऐश्वर्या राय की वास्तविक जीवन की प्रेम कहानी से प्रेरित है? देखेंवीडियो.