Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 ने तहलका काट रखा है. फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 500करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. ऐसे में शनिवार यानी 2 सितम्बर की रात को 'गदर 2' सक्सेसपार्टी रखी गई. इसमें सलमान, आमिर, शाहरुख समेत तमाम बड़े सेलिब्रिटीज पहुंचे. कौनकौन पहुंचा जानने के लिए देखें वीडियो.