जुबिन नौटियाल सिंगर तो हैं ही, अपने गानों में एक्टिंग करते हुए भी दिखते हैं, अब वो अपने लेबल पर एक नया एल्बम लेकर आए हैं, जिसमें 6 गाने हैं, वो दी लल्लनटॉप अड्डे पर आए, अपने चाहने वालों को उन्होंने गाने सुनाए, अपने बारे में कुछ ऐसी कहानियां बताईं जो शायद पहले किसी को नहीं पता थीं. देखें वीडियो.