मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है कहां गए ये लोग. जहां हम बात करते हैंउन शख्सियतों की जो एक समय चर्चा का विषय थे. आज के इस एपिसोड में जानेंगे कि ‘मेरीमर्जी’ और ‘स्टॉप दैट’ जैसे गाने गाकर बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर चढ़ने वाले देवांग कोबॉलीवुड एक्साइट क्यों नहीं करता? बताएंगे आपको कि देवांग आज कल कहां हैं और क्याकमाल कर रहे हैं.# देवांग पटेल के घर से भागने की फिल्मी स्टोरी # तो क्या देवांग पटेल का सपनाअधूरा रह गया? # देवांग का गाना ‘मैं चाहे ये करूं, मैं चाहे वो करूं, मेरीमर्ज़ी’ हिट हो गया # आज कल कहां हैं देवांग पटेल?