संदीप रेड्डी वांगा अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' की वजह से आए दिन सुर्ख़ियों मेंहैं. ये फिल्म सोशल मीडिया पर अपने म्यूज़िक और पोलराइज़िंग रिव्यूज़ की वजह से काफीचर्चा में है. 'एनिमल' के सुपर हिट होने के बाद, वांगा और रणबीर कपूर के फैन्स कोइसके सीक्वल 'एनिमल पार्क' का बेसब्री से इंतज़ार है. हाल ही में वांगा ने कईइंटरव्यूज़ भी दिए हैं. इन इंटरव्यूज़ में उन्होनें अपने क्रिटिक्स के बारे में बातकी है. साथ ही 'एनिमल पार्क' के बारे में भी बताया. देखिए वीडियो.