सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म Gadar का सीक्वल आ रहा है. ये फिल्म 11 अगस्त 2023 कोसिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में Gadar 2 का टीज़र भी आया. टीज़र कीशुरुआत में एक महिला आवाज़ तारा सिंह का ज़िक्र करती है कि वो पाकिस्तान का दामाद है,दहेज में लाहौर ले जाएगा. हमें पता चलता है कि फिल्म की कहानी साल 1971 के लाहौरमें घटेगी. पाकिस्तान के लोग सड़कों पर आ गए हैं. नारे लगा रहे हैं. प्रदर्शन करनेवाले लोगों के हाथ में बैनर दिखते हैं – “हमें इंडिया से बदला चाहिए”. “भारत कोटेररिस्ट स्टेट घोषित किया जाए”. इन सब के बीच एक और साइन बोर्ड लगातार दिखता है –Crush India. देखें वीडियो.