21 दिसम्बर 2018 की तारीख को Shah Rukh Khan की फिल्म ‘ज़ीरो’ रिलीज़ हुई थी. फिल्मबॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिकफिल्म इंडिया में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. इसकी कमाई 90.28 करोड़ रुपएपर सिमटकर रह गई. फिल्म के ज़रिए शाहरुख ने एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की जो कारगरसाबित नहीं हुआ. उन्होंने ब्रेक लिया. अपने सिनेमा का स्टाइल बदला. Pathaan सेकमबैक किया और नतीजा सबके सामने है. YRF के बैनर तले बनी ‘पठान’ ने दुनियाभर में1000 करोड़ से ज़्यादा कमाए. बीती 27 सितंबर को उन्होंने X पर #AskSRK शुरू किया.देखें वीडियो.