दोबारा रिलीज होने के बाद तुम्बाड (Tumbbad) ने कमाई के मामले में इतिहास रच दियाहै. सोहम शाह की ये फिल्म ओरिजनल रिलीज के समय से दो गुने से ज्यादा पैसे कमा चुकीहै. ओरिजनल रिलीज में फिल्म ने 13 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके अलावा भी तुम्बाड नेकई और रिकॉर्ड तोड़े हैं. वीडियो देखें.