2010 में साउथ में एक फिल्म बनी ‘सिंघम’. 2011 में रोहित शेट्टी ने हिंदी में इसीनाम से इसका रीमेक किया. उसी फिल्म की success को देखते हुए अब उसे पंजाबी मेंरीमेक किया गया है. नाम वही है ‘सिंघम’. बस पंजाबी में लिख दिया गया है. कुछ दिनपहले आए टीज़र के बाद अब फिल्म का ट्रेलर आया है, जो ठीक-ठाक सा लग रहा है. आइएजानते हैं कि इस ट्रेलर में हमें क्या-क्या दिखाई देता है.