शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने केलिए तैयार है. यह फिल्म यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित की जा रही है और चार साल केअंतराल के बाद शाहरुख की बड़े पर्दे पर वापसी है. हालांकि, इससे भी अधिक रोमांचकतथ्य यह है कि पठान फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है जो अब एक दशक से अधिकसमय से विकास में है. YRF स्पाई यूनिवर्स एक्शन-थ्रिलर फिल्मों की एक श्रृंखला कोसंदर्भित करता है जिसमें रॉ एजेंटों को मुख्य पात्र के रूप में दिखाया गया है. 2012की एक था टाइगर, जिसमें सलमान खान एक रॉ एजेंट के रूप में थे, इस ब्रह्मांड काहिस्सा बनने वाली पहली फिल्म थी. देखिए वीडियो.