शाहरुख खान की जवान की रिलीज़ से ठीक पहले फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग शुरू हो गई है. ये सारा हंगामा शुरू हुआ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम॰ के॰ स्टालिन के बेटे और राज्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान की वजह से. उदयनिधि पॉलिटिशियन होने के अलावा सिनेमा बिज़नेस से भी जुड़े हुए हैं. एक्टर हैं. फिल्में प्रोड्यूस और डिस्ट्रिब्यूट भी करते हैं. शाहरुख खान की 'जवान' को तमिलनाडु में उन्हीं की कंपनी Red Giant Movies डिस्ट्रिब्यूट कर रही है. इसलिए 'जवान' के बहिष्कार की मांग हो रही है. देखें वीडियो.