शाहरुख खान की जवान की रिलीज़ से ठीक पहले फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग शुरू हो गईहै. ये सारा हंगामा शुरू हुआ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम॰ के॰ स्टालिन के बेटे औरराज्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान की वजह से. उदयनिधिपॉलिटिशियन होने के अलावा सिनेमा बिज़नेस से भी जुड़े हुए हैं. एक्टर हैं. फिल्मेंप्रोड्यूस और डिस्ट्रिब्यूट भी करते हैं. शाहरुख खान की 'जवान' को तमिलनाडु मेंउन्हीं की कंपनी Red Giant Movies डिस्ट्रिब्यूट कर रही है. इसलिए 'जवान' केबहिष्कार की मांग हो रही है. देखें वीडियो.