पिछले कुछ समय से पॉलिटिकल फिल्में ट्रेंड में आ गई हैं. खंगालने पर कई ऐसी फिल्मेंमिल जाएंगी, जो इस बात की पुष्टि करेंगी. इनमें से अधिकतर बायोपिक रहीं हैं. मानेकी ज़िंदगी पर आधारित. अब ऐक ऐसी फिल्म आ रही है, जो नेचर में तो पॉलिटिकल है लेकिनबायोपिक नहीं है. एक खास मुद्दे के बारे में है. फिल्म का नाम है ‘दी ताशकंदफाइल्स’. फिल्म का पहला पोस्टर 19 मार्च को लॉन्च किया गया था और अब उसी फिल्म काट्रेलर आ गया है. जानिए फिल्म के बारे में वो चीजें जो ट्रेलर में नहीं दिखी.