शाहरुख खान और सलमान खान ने पहले भी कई फिल्मों में साथ काम किया है. 'ट्यूबलाइट'में शाहरुख आए, तो 'ज़ीरो' में सलमान गए. तो सवाल ये है कि 'पठान' में इन दोनोंलोगों के साथ आने को लेकर इतना हल्ला क्यों? क्योंकि शाहरुख खान ने चार बरस बादफिल्म में वापसी की. सलमान खान उनके दोस्त होने के नाते उनके साथ खड़े हैं.सुपरस्टार्स की दोस्तियां जनता को पसंद आती है. मगर सबसे बड़ी वजह है कि अब दोनोंलोग एक ही यूनिवर्स का हिस्सा हैं. यानी अब वो दोस्ती रियल से रील हो चली है. इसलिएदोनों के फैंस इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड थे. उन्हें बहुत मज़ा भी आया. देखिएवीडियो.