शाहरुख खान को फिल्मी भाषा में ‘किंग ऑफ रोमैंस’ कहा जाता है. लेकिन ये बात भी कुछकम लोगों को नहीं पता कि वो असल ज़िंदगी में काफी शर्मीले हुआ करते थे. जो आदमीफिल्मों में लड़कियों को बस अपनी बाहें फैलाकर प्यार में घेर लेता है, उसने असल मेंएक लड़की से नंबर मांगने में तीन मुलाकातें खर्च कर दी थीं. लड़की का नाम था गौरीछिब्बर. 25 अक्टूबर, 2019 को उसी गौरी से शाहरुख की शादी को 28 साल पूरे हो गए. इसबात की जानकारी खुद शाहरुख खान ने ट्वीट कर दी. आज का मौका है ये जानने का शाहरुखऔर गौरी की कहानी शुरू कहां से हुई थी.