ज़ी5 पर एक नई सीरीज़ रिलीज़ हुई है, ‘द ब्रोकन न्यूज़’. ये ब्रिटिश टीवी शो ‘प्रेस’ का इंडियन अडैप्टेशन है. पहले भी फॉरेन शोज़ को अपने यहां बनाया गया है, तो फिर इसमें क्या खास है. माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन और रवीना टंडन के बाद अब सोनाली बेंद्रे ने भी अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है. उन्होंने ‘द ब्रोकन न्यूज़’ में अमीना कुरेशी नाम का कैरेक्टर निभाया है, जो ‘आवाज़ भारती’ न्यूज़ चैनल की एडिटर है. सोनाली बेंद्रे के अलावा शो में जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर ने भी मेजर रोल्स निभाए हैं. देखें वीडियो