पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अचानक से एक अजीबोगरीब खबर चलने लगी. इस खबर के केंद्रमें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नज़र आने वाले दो एक्टर्स थे. बबिता का रोलकरने वाली मुनमुन दत्ता और जेठालाल के बेटे टप्पू के किरदार में दिखने वाले राजअनादकट. सोशल मीडिया और मीडिया में छपी कई खबरों में इन दो लोगों को रोमैंटिकलीजोड़ा जा रहा था. फूहड़ जोक्स बन रहे थे. इन दो लोगों के बीच उम्र के फासले को लेकरबातें हो रही थीं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर #ArrestMunmunDutta नाम का ट्रेंड भीचल गया. देखिए वीडियो.