Shahrukh Khan की Jawan का मार्केट में भयंकर बज़ है. इसके पीछे मेकर्स की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी का बड़ा हाथ है. इन्होंने डिमांड बढ़ाने के फेर में सप्लाय रोक दी है. पब्लिक चाहती है कि फिल्म का प्रमोशनल मटीरियल जल्दी से बाहर आए. मेकर्स ने कहा, रुको सबर करो. मगर लेफ्ट-राइट-सेंटर से फिल्म से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं. ताजा खबर है 'जवान' के म्यूज़िक राइट्स को लेकर. रिपोर्ट्स के मुताबिक टी-सीरीज़ ने रिकॉर्ड प्राइस में शाहरुख स्टारर इस फिल्म के म्यूज़िक राइट्स खरीद लिए हैं. देखें वीडियो.