मशहूर बंगाली फिल्म और टीवी एक्ट्रेस स्वास्तिका दत्ता के साथ हैरसमेंट का मामलासामने आया है. ये बात स्वास्तिका ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखकर बताई थी. उन्होंनेबताया कि वो जिस कैब से ट्रैवल कर रही थीं, उसके ड्राइवर ने राइड कैंसिल कर दी.इसके बाद वो गाड़ी दूर-दराज इलाके में ले गया और बद्तमीज़ी करने लगा. इस घटना मेंसिर्फ स्वास्तिका ही नहीं उनके पापा से भी मार-पीट और बदसलूकी हुई. पूरी खबर देखिएवीडियो में.