'सुड़ल: द वॉर्टेक्स' नाम से प्राइम वीडियो पर एक 8 एपिसोड की वेब सीरीज़ स्ट्रीम हो रही है. हिंदी पट्टी के लिए सुड़ल एक नया शब्द है. चूंकि सिनेमा अब ग्लोबल हो रहा है, इसलिए कम से कम अपने देश का सिनेमा तो हमें देखना ही चाहिए. सुड़ल एक तमिल शब्द है जिसका अर्थ है वॉर्टेक्स माने भंवर. यानी 'सुड़ल' एक भंवर है जिसमें ऑडिएंस फंसती चली जाती है. ओपनिंग क्रेडिट्स ही सीरीज़ के स्टैंडर्ड को सेट कर देते हैं. देखें वीडियो