सुशांत सिंह राजपूत जैसे बड़े स्टार की मैनेजर रही चुकीं दिशा सालियान ने मुंबई में अपनी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. दिशा मुंबई के मलाड इलाके के एक अपार्टमेंट के 14वें फ्लोर पर रहती थीं. उनके साथ उनके मंगेतर भी रहते थे. दिशा ने यहीं से कूदकर आत्महत्या कर ली. उन्हें पास के अस्पताल से जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि दिशा ने आत्महत्या क्यों की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दिशा के मंगेतर, उनके पेरेंट्स के अलावा कुछ चश्मदीदों के बयान दर्ज़ कराए जा रहे हैं.