मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है स्पॉटलाइट. आज की जेनरेशन सुरेखासीकरी को ‘बधाई हो’ फेम के तौर पर पहचानती है. लेकिन जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में‘बधाई हो’ जैसे सब्जेक्ट पर फिल्में आम नहीं थी, उस वक्त भी सुरेखा सीकरी मजबूतकिरदारों को परदे पर उतार रही थीं. आज उनके करियर की कुछ ऐसी ही यादगार परफॉरमेंसेज़के बारे में जानेंगे. देखिए वीडियो.