'गदर 2' और 'पठान' के बीच कई दिनों से आंख मिचौली चल रही थी. ऐसा कहा जा रहा था किसनी देओल की फिल्म शायद शाहरुख की पिक्चर को न पछाड़ पाए. लेकिन 'गदर 2' ने ऐसा करदिया है. इसने 'पठान' के हिंदी डोमेस्टिक कलेक्शन को पार कर लिया है. 'गदर 2' औरसनी देओल के लिए ये बहुत बड़ा माइलस्टोन है. सोचिए एक ऐक्टर आता है, 22 साल बाद कोईबड़ी हिट देता है. और कोई छोटी मोटी हिट नहीं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ीहिट पिक्चर. देखें वीडियो.