Sunny Deol अपनी फिल्म Jaat के प्रमोशन में लगे हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल को बड़ेपर्दे पर रिलीज़ होने वाली है. प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने अपनी फिल्मी जर्नी,समय के साथ फिल्ममेकिंग में आए बदलाव और टू-हीरोज़ वाली फिल्मों के कॉन्सेप्ट परबात की. कहा कि वो Shahrukh Khan के साथ टू-हीरो फिल्म करना चाहेंगे. सनी देओल औरशाहरुख खान ने साल 1993 में आई फिल्म 'डर' में साथ काम किया था. उस फिल्म मेंशाहरुख का नेगेटिव रोल था. इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के वक्त कई ऐसीघटनाएं हुईं. जिसके बाद सनी देओल और शाहरुख खान के बीच ठन गई. देखें वीडियो.