महेश बाबू और एस.एस. राजामौली की फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली पैनवर्ल्ड फिल्म होगी. यह न केवल महेश के प्रशंसकों बल्कि सभी फिल्म देखने वालों केलिए सबसे प्रतीक्षित और सनसनीखेज कॉम्बो है. यह फिल्म खुलने से पहले ही हदों कोकितना आगे बढ़ाएगी, इस बात को लेकर काफी उम्मीदें बंधी हुई हैं. रिपोर्टों केअनुसार, अफ्रीकी जंगल कहानी की पृष्ठभूमि के रूप में काम करते हैं. देखिए वीडियो.