भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने के अलावा चांदी पर भी लोन देने की अनुमति दे दी है.इससे उन लोगों को काफी लाभ होगा, जो चांदी के बदले लोन लेना चाहते हैं. चांदी परलोन के लिए गाइडलाइंस की जरूरी बातों को जानना जरूरी है. आरबीआई ने ऐसा फैसला क्योंलिया? चांदी पर लोन के लिए किन बातो पर ध्यान देना होगा? जानने के लिए खर्चा पानीका यह एपिसोड देखें.