01 सितंबर से जवान की एडवांस बुकिंग वाली खिड़की खुल चुकी है. सुबह छह बजे से लेकरदेर रात तक के शोज़ हैं. ‘जवान’ को लेकर मच रहे पूरे हल्ले के बीच शाहरुख के फैन्सभी कुछ व्यवस्था कर रहे हैं. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक SRK यूनिवर्स नामका फैन क्लब ‘जवान’ के पहले दिन 300 शहरों में स्क्रीनिंग का जुगाड़ कर रहा है.देखें वीडियो.