अजय देवगन और रोहित शेट्टी की Singham Again. फिल्म की रिलीज़ के अब बस चार दिन बचेहैं. देश में तो नहीं लेकिन विदेशों में 'सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग चालू होचुकी है. और फिल्म की बुकिंग के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. माने पिक्चर पहले ही दिनभयंकर ओपनिंग लेनी वाली है. 'सिंघम अगेन' कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiyaa 3 सेक्लैश हो रही है. मगर एडवांस बुकिंग नंबर्स में 'सिंघम अगेन' का डंका बज रहा है.